
लीड्स, 25 जून 2025:
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 5 विकेट की हार के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने खिलाड़ियों का समर्थन किया और टीम के प्रदर्शन को सराहा। लीड्स टेस्ट में भारत की हार की मुख्य वजह खराब फील्डिंग और निचले क्रम की विफलता रही, लेकिन गिल ने हार के बाद भी कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है।
गिल ने मैच के बाद कहा, “ये एक शानदार टेस्ट रहा। हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उन्हें भुना नहीं पाए। हमने कई कैच छोड़े और निचले क्रम से रन नहीं आए, फिर भी मुझे अपनी टीम पर गर्व है। कुल मिलाकर यह एक अच्छी कोशिश रही।”
पहले दिन के खेल को लेकर गिल ने बताया कि टीम ने 430 के करीब स्कोर बनाकर पारी घोषित करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज अपेक्षा पर खरे नहीं उतर सके। इस हार के बावजूद उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम आने वाले मैचों में गलतियों से सीखकर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
खास बात यह रही कि गिल ने फील्डिंग में हुई चूकों को लेकर भी खिलाड़ियों का बचाव किया। उन्होंने कहा, “इस तरह की पिच पर मौके कम मिलते हैं, लेकिन हमारी टीम युवा है। ये खिलाड़ी गलतियों से सीखेंगे और भविष्य में बेहतर खेल दिखाएंगे।” उन्होंने पहले सेशन में गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, लेकिन पुरानी गेंद से रन रोकना मुश्किल हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने 2019 के बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच या उससे ज्यादा कैच छोड़े हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल समेत अन्य खिलाड़ियों की फील्डिंग पर सवाल उठे हैं। लीड्स टेस्ट में फील्डिंग के लिहाज़ से टीम इंडिया का यह प्रदर्शन पिछले पांच वर्षों में सबसे खराब बताया जा रहा है।
अब भारतीय टीम की निगाहें अगली टेस्ट जीत पर टिकी हैं, जहां वे अपने प्रदर्शन को सुधारकर वापसी की कोशिश करेंगे।






