नई दिल्ली | 27 जून 2025
डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए लोग जब तमाम प्राइवेसी सेटिंग्स अपनाते हैं, तब भी डेटा चोरी से बचना अब मुश्किल होता जा रहा है। एक ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि टेलीग्राम पर मौजूद एक बॉट केवल ₹99 में भारतीय नागरिकों की संवेदनशील निजी जानकारी बेच रहा है।
यह बॉट मोबाइल नंबर के जरिए व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पता, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, वोटर आईडी जैसी जानकारियां महज दो सेकंड में उजागर कर देता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बॉट के ज़रिए कई यूजर्स की प्रोफाइल डेटा के साथ लीक हो रही है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बॉट की जानकारी एक टिप के माध्यम से मिली, हालांकि बॉट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। टेलीग्राम पर किसी को भी बॉट बनाने की अनुमति होती है, जिससे यह मामला और भी जटिल हो जाता है।
यूजर से सिर्फ 10 अंकों का मोबाइल नंबर मांगा जाता है और फिर उस नंबर से जुड़ी पूरी डिटेल सामने आ जाती है। बॉट पहले “प्लान खरीदने” का ऑप्शन देता है, जिसकी कीमत ₹99 से ₹4999 तक है। उसके बाद यूजर को एक्सेस मिलता है।
इस खुलासे के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या सरकार और ऐप कंपनियां नागरिकों के डेटा को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हो रही हैं? क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लागू नियमों का पालन हो रहा है?
डेटा चोरी का यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि सिर्फ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर से यूजर्स पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। इससे न सिर्फ व्यक्तिगत गोपनीयता खतरे में पड़ती है, बल्कि पहचान चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी जैसी गंभीर समस्याएं भी जन्म ले सकती हैं।
सरकार और साइबर एजेंसियों के लिए यह वक्त है कठोर कदम उठाने का, ताकि आम नागरिक की जानकारी को डिजिटल दुनिया में महज कुछ पैसों के लिए न बेचा जा सके।