
अशरफ अंसारी
इटावा, 27 जून 2025:
यूपी के इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी ने खुद को आग के हवाले कर दिया। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक तंग कर रहा था। युवक की हरकतों से सहमी किशोरी ने भी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है।
सहसों थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि मेरी 15 साल की बेटी को पड़ोस में रहने वाला शिवम गुर्जर परेशान कर रहा था। उसने मेरी बेटी को एक कीपैड वाला मोबाइल दिया था और कहा था कि अगर उसने मुझसे बात नहीं की तो तुम्हारे पिता और भाई को जान से मरवा दिया जाएगा। जिसके डर से मेरी बेटी लड़के से बात कर रही थी जब मुझे इस बात का पता चला तो इस बारे में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची लेकिन वो फरार हो गया । बेटी ने डिप्रेशन में आने के बाद खुद को आग लगा ली।
किशोरी ने बताया कि युवक लंबे समय से परेशान कर रहा था इस मामले में मेरे पिता ने लड़के को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं समझा और उसके बाद मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। लगातार मेरा पीछा कर रहा था और मुझे परेशान कर रहा था। शिवम गुर्जर को लेकर थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस उसको नहीं पकड़ पाई। किशोरी ने मांग की है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।