Uttar Pradesh

कर्नल बनकर बेरोजगारों को ठगता था…एसटीएफ ने दबोचा, फर्जी नियुक्ति पत्र, 4 लाख कैश बरामद

लखनऊ, 28 जून 2025:

यूपी एसटीएफ ने बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगने वाले एक फर्जी कर्नल को गिरफ्तार किया है। सीतापुर में पकड़े गए जालसाज के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र व सेना की वर्दी भी बरामद हुई है।

सीतापुर में मिला मुजफ्फरनगर का जालसाज

यूपी एसटीएफ को सेना में नौकरीं दिलाने के नाम पर जालसाजी करने का इनपुट मिला था। इसके आधार पर गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल आगे बढ़ी तो ठग की मौजूदगी के बारे में अहम सुराग मिला। एसटीएफ की टीम सीतापुर पहुंची। यहां हेमपुरवा कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगर के एक मकान में मौजूद युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार निवासी ग्राम ककराला, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर बताया।

युवतियों को दिए थे नर्सिंग असिस्टेंट के फर्जी नियुक्ति पत्र, 3 वर्ष पूर्व छोड़ी थी सेना की नौकरी

एसटीएफ ने राहुल कुमार के पास से 4 लाख कैश व कई फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ सेना की वर्दी, 1 मोबाइल, 2 फर्जी मोहर, आधार कार्ड, व कैण्टीन कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि राहुल ने दो युवतियों को आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट की नौकरीं का झांसा दिया था। उनसे रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिये थे। राहुल ने वर्ष 2022 में सेना की नौकरी छोड़ दी थी। वह टेरिटोरियल आर्मी (टीए) में रहने के दौरान श्रीनगर में तैनात था। राहुल को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button