अयोध्या, 26 अगस्त
पुलिस की विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। यदि कोई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता मिली तो बक्शा नही जाएगा।
फैंसी लाइट चोरी के मामले में आरोपी फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा को जेल भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाई और आरोपी को दबोच लिया। अभी उसके आकाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को अयोध्या आए थे। उन्होंने कहा था कि अयोध्या को बदनाम करने की कोशिश की गई। भुगतान पाने के लिए झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपी पकड़ लिया गया है, आकाओं की तलाश हो रही है। इसके बाद कार्रवाई तेज हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी शेखर शर्मा को हरियाणा से 19 अगस्त को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मामले में अभी एडीए की जांच जारी है।