हापुड़ , 27 अगस्त
हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी को दो करोड़ की रंगदारी मांगने पर पुलिस ने उत्तराखंड के रूड़की से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि 2 करोड़ रूपए की रंगदारी के केस में गिरफ्तार असलम को सोमवार को न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया है। बता दें मसूरी के डाक्टर यामीन उर्फ राजा दीवान ने पूर्व विधायक व उसके पुत्र शाहनवाज तथा 3 साथियो’ पर 12 बीघा भूमि पर फर्जी कागजात से कब्जा करने के प्रयास पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने पीडित के विरुद्ध 2 करोड की रंगदारी मांगी। सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम पर 3 अक्टूबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ जबकि वारदात 7 जुलाई 2022 की है। मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। शमन व वॉरंट जारी होने के बाबजूद असलम व 2 साथी अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे। शुक्रवार को न्यायधीश अरणव त्रिपाठी ने असलम व जुनैद टाटा व जुबैर टाटा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये थे। मुखबिर की सूचना पर रविवार को असलम को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ रात्रि मे ले आई। पुलिस अधिकारी के अनुसार वर्ष 2017 में बसपा से विधायक बने असलम को कोर्ट के मध्यम से जेल भेजा जा रहा है। पूर्व विधायक पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। जबकि अन्य फरार की तलाश जारी है।