
लखनऊ, 28 जून 2025:
लखनऊ विश्वविद्यालय का कामर्स डिपार्टमेंट आगामी शैक्षणिक सत्र से चार नए रोजगारपरक कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। विभाग ने इन कोर्स की पाठ्य सामग्री और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं। विद्या परिषद से स्वीकृति मिलने के बाद इनकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. राममिलन के मुताबिक ये कोर्स नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किए गए हैं। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक रूप से समृद्ध करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। नए कोर्सों में बीकॉम (रिटेल मैनेजमेंट), बीकॉम (ई-कॉमर्स एंड अप्लाइड इकॉनॉमिक्स), बीकॉम (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) और बीकॉम (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई मैनेजमेंट) शामिल हैं।
इसके अलावा एमकॉम के एक वर्षीय और द्विवर्षीय कार्यक्रमों में भी कई नए विषय जोड़े गए हैं। एक वर्षीय कोर्स के पहले सेमेस्टर में लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट और दूसरे सेमेस्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इन बिजनेस पढ़ाया जाएगा। इस पेपर में विद्यार्थियों को एआई, ऑटोमेशन, अकाउंटिंग व ऑडिट में एआई का प्रयोग, साथ ही फाइनेंस, टैक्सेशन, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में इसके उपयोग की जानकारी दी जाएगी।
यह पेपर इंटर डिपार्टमेंटल होगा, यानी विश्वविद्यालय के किसी भी पीजी विद्यार्थी द्वारा इसे चुना जा सकेगा। दोनों पेपरों को विभागीय अध्ययन मंडल (Board of Studies) और फैकल्टी बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है। अब इन्हें एकेडमिक काउंसिल से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा।