अशोकनगर, 28 जून 2025
मध्यप्रदेश में मानव मल से तेज होती राजनीति में बीजेपी को घेरते-घेरते अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी (जीतू पटवारी) मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है। दरअसल पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी के खिलाफ एक ग्रामीण को रिश्वत देकर उन पर जबरन मानव मल खिलाने का झूठा आरोप लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार जैन ने बताया कि मुंगोली गांव के सरपंच पर झूठा आरोप लगाने के लिए पटवारी जितेंद्र (जीतू) ने ग्रामीण गजराज लोधी से कहा था। एसपी विनीत कुमार जैन ने एएनआई को बताया, “कल गजराज लोधी व्यक्तिगत रूप से अशोकनगर कलेक्टर से मिले और कुछ कांग्रेस नेता उन्हें ओरछा ले गए, जहां उनकी मुलाकात जीतू पटवारी से हुई। जीतू पटवारी ने उन्हें यह आरोप लगाने के लिए रिश्वत दी कि मुंगोली गांव के सरपंच ने उन्हें जबरदस्ती मल खिलाया।” उन्होंने कहा कि गजराज लोधी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे पाए जाने के बाद कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसपी कुमार ने कहा, “गजराज लोधी ने जीतू पटवारी के इशारे पर यह आरोप लगाया है… इस आधार पर जीतू पटवारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
पिछले बुधवार को पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “प्रधानमंत्री जी, गुंडा राज में प्रदेश में अराजकता की हदें पार हो रही हैं! राशन कार्ड मांगने पर लोधी समाज के एक युवक को “मानव मल” खिलाया गया! पुलिस उसे कोई कार्रवाई नहीं करने दे रही है, क्योंकि आरोपी भाजपा विधायक बृजेंद्र यादव के समर्थक हैं।” एक व्यक्ति द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की पिछली घटना का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।