बागपत, 30 जून 2025:
यूपी के बागपत जिले में रविवार देर रात एसटीएफ की नोएडा यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख के इनामी अपराधी संदीप को मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुई।
साइको किलर के नाम से कुख्यात संदीप लंबे समय से वांछित था। मुठभेड़ के दौरान नोएडा एसटीएफ के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार गोली लगने से घायल हो गए। उनका इलाज बागपत जिला अस्पताल में जारी है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
साइको किलर के नाम से कुख्यात संदीप पर था एक लाख का इनाम
एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि संदीप बागपत कोतवाली क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाद इलाके में देर रात ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर संदीप और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में संदीप को गोली लगी और उसकी मौत हो गई, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।
ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटता था सामान
मृतक की पहचान संदीप पुत्र सतवीर निवासी भैणी महाराजगंज, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। संदीप पर यूपी, महाराष्ट्र और हरियाणा में लूट, डकैती और ट्रक ड्राइवरों की हत्या के 16 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। वह एक अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना था, जो हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक और कीमती माल लूटने की घटनाएं करता था।
कानपुर के पनकी क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक की लूट में संदीप मुख्य आरोपी था, जिस पर कानपुर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने बताया कि यह गैंग अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक लूट चुका है।फरार बदमाशों की तलाश जारी है।