
अंशुल मौर्य
वाराणसी,30 जून 2025:
यूपी के वाराणसी की ऐतिहासिक मिंट हाउस (टकसाल) प्रॉपर्टी पर चल रहा स्वामित्व विवाद एक बार फिर चर्चा में है। काशी नरेश की तीन बेटियों द्वारा दाखिल किया गया दावा एसडीएम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कुंवर डॉ. अनंत नारायण सिंह को ही संपत्ति का वैध उत्तराधिकारी माना है। बेटियों ने 1969 के एक गैर-पंजीकृत पारिवारिक समझौते के आधार पर दावा किया था, जिसे एसडीएम सुनीता गुप्ता ने फर्जी करार दिया। इससे पहले उन्होंने 1952 के बख्शीशनामा पर भी दावा किया था, जो नायब तहसीलदार द्वारा पहले ही खारिज हो चुका है।
कुंवर के पावर ऑफ अटॉर्नी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मिंट हाउस परिसर में एक अवैध बस स्टैंड भी चल रहा है, जिसके खिलाफ जल्द ही नगर व पुलिस प्रशासन से शिकायत की जाएगी। साल 2000 में महाराज विभूति नारायण सिंह ने अपनी वसीयत में यह संपत्ति कुंवर अनंत नारायण को सौंपी थी।