
लखनऊ, 30 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक क्रिकेट मैच के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एमएलसी अरुण पाठक और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करती है, विशेष रूप से गनर की एंट्री के मुद्दे पर।
घटनाक्रम के अनुसार, क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ADCP अंजलि विश्वकर्मा अपने अधीनस्थ एसीपी को रोकते हुए यह कहती नजर आ रही हैं, “तुम रुको, मैं इन्हें डील कर चुकी हूं।”
इस पर एमएलसी अरुण पाठक लगातार सवाल करते हैं, “क्या डील किया?” हालांकि, ADCP अंजलि विश्वकर्मा इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं देतीं। इस घटना ने लखनऊ में सुरक्षा प्रोटोकॉल और अधिकारियों के बीच समन्वय पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिया है। पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।