Uttar Pradesh

गोरखपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू… सीएम योगी संग गवर्नर ने किया जोश भरा स्वागत

गोरखपुर, 30 जून 2025:

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सोमवार की दोपहर अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गईं। एयरपोर्ट पर सीएम गवर्नर संग जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला महानगर के मुख्य मार्गों से होकर सर्किट हाउस पहुंचा।

गोरखपुर में एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का विशेष विमान दोपहर लगभग एक बजे उतरा। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ गवर्नर आनंदीबेन पटेल व सांसद रवि किशन, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला नंदानगर, कुनराघाट, आरकेबीके, रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा।

रास्ते में सड़क के दोनों किनारों पर खड़े बच्चों ने तिरंगा लहराकर वंदे मातरम व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। रास्ते भर ढोल नगाड़े बजते रहे। उनके आगमन के समय बारिश हो रही थी लेकिन स्वागत के जोश के आगे वह फीकी पड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button