
इंदौर, 2 जुलाई 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। पुलिस को दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं, जिनमें से एक राजा रघुवंशी का बताया जा रहा है जबकि दूसरा किसी और का हो सकता है। ये मंगलसूत्र उस फ्लैट से मिले हैं जहां हत्या के बाद सोनम छिपी हुई थी। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या सोनम ने राजा के अलावा किसी और से भी शादी की थी?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक मंगलसूत्र वह है जो राजा ने सोनम को पहनाया था और दूसरा राज नामक युवक द्वारा दिया गया हो सकता है, जिससे सोनम के संबंध होने की बात सामने आई थी। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या सोनम ने राजा से शादी करने से पहले ही राज से चुपके से विवाह कर लिया था।
इसी कड़ी में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि उनके परिवार ने सोनम को शादी के समय करीब ₹16 लाख के जेवरात गिफ्ट में दिए थे। पुलिस ने शिलोम जेम्स की निशानदेही पर रतलाम स्थित उसके रिश्तेदार के घर से कुछ गहने बरामद किए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वही गहने हैं या नहीं।
विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस को इन गहनों की तस्वीरें भी सौंपी हैं। उनका कहना है कि राजा जब हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ था, तब उसने जो सोने की चेन और अंगूठी पहनी थी, वह सोनम के कहने पर पहनी गई थी। इन तस्वीरों को देखकर मां ने राजा को फोन कर डांटा भी था।
23 मई को मेघालय में हुए इस हत्या कांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सोनम, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्त भी शामिल हैं। सबूत मिटाने के आरोप में शिलोम जेम्स सहित अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।
अब पुलिस की निगाहें इन मंगलसूत्रों और गहनों पर टिक गई हैं, जो इस केस की गुत्थी को सुलझा सकते हैं।






