अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में नौकरी न मिलने पर झल्लाए युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर जख़्मी कर दिया था। पुलिस ने फरार आरोपी को फुटेज के आधार पर पहचाना फिर उसे मुठभेड़ में दबोच लिया। हमलावर के पैर में गोली लगी है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के रोहतास का रहने वाला विकास तिवारी वाराणसी के प्रज्ञा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और एक कोरियर कंपनी में मैनेजर है। मंगलवार रात वह गोदाम में डिलीवरी लिस्ट बना रहा था, तभी कछवां का विनीत तिवारी (25) नौकरी मांगने पहुंचा। विकास ने वैकेंसी न होने की बात कहकर उसे ऑनलाइन आवेदन करने को कहा। इस बात से नाराज विनीत ने कुछ देर बाद वापस लौटकर तमंचे से विकास पर गोली चला दी, जो उसके नाक और चेहरे पर लगी। गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लहूलुहान मैनेजर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई। CCTV फुटेज से हमलावर की शिनाख्त कर चितईपुर के रैपुरिया घाट के पास उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। टीम ने सुसवाही इलाके के पास गुरुवार तड़के घेराबंदी की। पुलिस को देखकर विनीत ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर गया। उसे BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ADCP सरवणन टी ने बताया कि विनीत रोजगार की तलाश में था, लेकिन नौकरी न मिलने की हताशा में जुर्म कर बैठा।