Uttar Pradesh

दिल्ली जा रही बस ट्रक में घुसी, केबिन के परखच्चे उड़े, चालक की मौत, कई यात्री घायल

मयंक चावला

आगरा, 4 जुलाई 2025:

यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस फतेहाबाद के पास हादसे का शिकार हो गई। ट्रेलर को 30 मीटर तक धकेलते हुए बस रुकी तो उसके केबिन के परखच्चे उड़ चुके थे। अंदर बैठे सहायक चालक ने दम तोड़ दिया जबकि कई यात्री घायल हो गए। कई घंटे की मेहनत के बाद शव को बस के केबिन से निकाल जा सका। घायलों को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि लखनऊ से 30 सवारियां लेकर एक ट्रैवल एजेंसी की स्लीपर बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार को तड़के 3:30 बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही ये बस आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जाकर भिड़ गई। टक्कर इतनी ताकतवर थी की ट्रक कई मीटर तक घिसटता हुआ चला गया। इसी वजह से बस का अगला केबिन का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में सहायक बस चालक हरियाणा गुणगांव निवासी महेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में बैठे अन्य यात्री उषा ,सतीश, शाह निवासी उन्नाव, उमेश चंद , सचिन सिंह, राजवीर पुत्र राम सिंह आदि लोग घायल हो गए। इन्हें सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया। उषा की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम ने शव को बाहर निकलवाया और दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग को यातायात के लिए साफ करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button