National

मसूद अजहर की गिरफ्तारी में दिलचस्पी जताई पाकिस्तान ने, बिलावल बोले- अगर भारत बताए तो हम एक्शन लेंगे

इस्लामाबाद, 5 जुलाई 2025:
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को नहीं पता कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर कहां है, लेकिन संभव है कि वह अफगानिस्तान में छिपा हो। बिलावल ने यह भी कहा कि अगर भारत सरकार सबूत देती है कि अजहर पाकिस्तान में मौजूद है, तो उसे गिरफ्तार करने में पाकिस्तान को खुशी होगी।

बिलावल ने एक इंटरव्यू में कहा कि हाफिज सईद इस समय पाकिस्तान की हिरासत में है, लेकिन मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अफगान जिहाद के इतिहास को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अजहर शायद अफगानिस्तान में हो।

भुट्टो के इस बयान ने एक बार फिर पाकिस्तान की आतंकवाद पर कथित दोहरी नीति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत लंबे समय से मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों की पाकिस्तान से मांग करता रहा है, लेकिन हर बार पाकिस्तान अनभिज्ञता जाहिर करता आया है।

बिलावल ने कहा कि भारत-पाक आतंकवाद विरोधी सहयोग के तहत, अगर दोनों पक्ष अपने-अपने चिंताजनक संगठनों की जानकारी साझा करें, तो इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत जानकारी देगा तो पाकिस्तान अजहर को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान क्यों भारत से जानकारी का इंतजार कर रहा है, तो उन्होंने जवाब दिया कि आतंकवाद के खिलाफ सहयोग में दोनों देशों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में कोई ऐसा कदम नहीं उठा सकता जो नाटो बल भी नहीं कर पाए।

बिलावल भुट्टो का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में भारत में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका सामने आई है, और मसूद अजहर को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button