Uttar Pradesh

अखिलेश यादव ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल… दिया जेपीएनआईसी खरीदने का ऑफर

लखनऊ, 5 जुलाई 2025:

सपा मुखिया एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंपे जाने और प्रदेश में स्कूलों के मर्जर को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण (जेपी) के योगदान को सम्मान देने के लिए JPNIC की स्थापना की गई थी। यह केंद्र समाजवादी विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। अगर सरकार इसे बेचना चाहती है तो समाजवादी पार्टी इसे लेने के लिए तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेपीएनआईसी कमेटी को बिना किसी चर्चा के भंग कर दिया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार जेपी के विचारों को मिटाना चाहती है।

भाजपा पर तीखा हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि जेपी जैसे महान नेता के नाम पर बने संस्थान को नष्ट करके अब वही लोग बिहार में जाकर वोट मांगेंगे। जिनके हाथों में JPNIC की जिम्मेदारी है, उन्होंने उसे बर्बाद कर दिया है। अब इसे एलडीए को दे दिया गया है, जिसकी कार्यशैली किसी कबूतरखाने जैसी है।

बंद हो रहे स्कूलों पर सपाई 15 अगस्त को फहराएंगे तिरंगा

स्कूलों के मर्जर के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा ने हारने वाले बूथों की पहचान कर वहां के स्कूल बंद करने की योजना बनाई है। उन्होंने ऐलान किया कि 15 अगस्त को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के बंद हो रहे 5000 स्कूलों में जाकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे और तिरंगा फहराएंगे।

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी अखिलेश ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम और लूट के मामलों में देश में नंबर एक बन गया है। सबसे ज्यादा व्यापारियों की हत्या हो रही है।

लखीमपुर में तेंदुए से भिड़ने वाले मिहीलाल को किया सम्मानित, दिए दो लाख रुपये

इस दौरान अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के निवासी मिहीलाल गौतम को सम्मानित भी किया। मिहीलाल ने 24 जून को ईंट भट्ठे पर तेंदुए से बहादुरी से मुकाबला किया था। अखिलेश ने उन्हें दो लाख रुपये का चेक सौंपा और उनके साहस की सराहना की। इससे पहले प्रशासन की ओर से मिहीलाल को 50 हजार रुपये की सहायता दी गई थी। सम्मान समारोह में सपा सांसद आनंद भदौरिया, जिलाध्यक्ष रामपाल यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button