
अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 7 जुलाई 2025:
यूपी में कांवण यात्रा मार्गों दुकानदारों द्वारा नेम प्लेट लगाने के मामले में आए दिन हो रहे बवाल के मामलों को लेकर सियासत थम नहीं रही है। होटल संचालकों के साथ बदसलूकी को लेकर एक बार फिर सपा विधायक पंकज मलिक ने सवाल दागे है। उनका कहना है कि सरकार ने फैसला लिया है तो वो जांच करे किसी संगठन को हिंदू मुस्लिम की जांच और अभद्रता करने का अधिकार नहीं है।
मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल विधानसभा सीट से सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सरकार जिस दल की हो उससे जुड़े संगठनों को हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं करनी चाहिए। पहचान अभियान के दौरान होटल कर्मी का पैंट खोलने के सवाल पर कहा कि हिंदुस्तान में पैंट खोलने का अधिकार किसको है और किसने दिया है सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। हमारा दल और हम लोग सदन में भी इस मुद्दे को उठाने का काम करेंगे। कहा कि अब कुछ लोग यहां पर सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं। जो लोग पहचान करने का काम कर रहे हैं सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि सांप्रदायिकता फैलाने का अधिकार किसी को नहीं है। किसी संगठन को किसी व्यक्ति को किसी की पैंट खुलवाने का अधिकार नहीं है। मुजफ्फरनगर को दोबारा सांप्रदायिकता में झोंकने का काम किया जा रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।
सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सरकार को भी सोचना चाहिए कि किसी भी निर्णय से क्या सांप्रदायिकता फैलने का काम तो नहीं होगा। किसी ने अगर दुकान खोलने का आवेदन किया है जिस नाम से किया है मान्यता ली है कहीं से परमिशन भी ली होगी तब सवाल सरकार को खड़े करने चाहिए थे किसी व्यक्ति विशेष को या किसी दल को या किसी संगठन को तो अधिकार नहीं है किसी की जांच करने का सरकार का अपना तंत्र है। जो लोग इस तरह से जाकर के पहचान करने का काम कर रहे हैं सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि सांप्रदायिकता फैलाने का अधिकार किसी को नहीं है।