नई दिल्ली,7 जुलाई 2025:
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 6 जुलाई 2025 को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। सीए फाइनल में राजन काबरा ने 86% अंकों के साथ टॉप किया, वहीं निष्ठा बोथरा (83.83%) और मानव राकेश शाह (82.17%) दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
सीए इंटरमीडिएट में दिशा आशीष गोखरू ने 85.5%, देवीदन यश संदीप ने 83.83%, और यामिश जैन व निलय डांगी ने 83.67% स्कोर किया।
सीए फाउंडेशन में वृंदा अग्रवाल ने 90.5% के साथ टॉप किया। वेबसाइट पर लॉगइन कर सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।