
मयंक चावला
आगरा,8 जुलाई 2025:
आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव दुल्हारा में शनिवार रात एक महिला ने अपने मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। खेत अपने नाम लिखवाने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी प्रीति ने लाठी-डंडे से सुरेश (45) के सिर पर वार कर जान ले ली। हत्या के बाद उसने साड़ी से फंदा बनाकर शव को छत से लटकाने की कोशिश की, लेकिन शव नीचे फर्श पर ही रह गया।
रविवार सुबह मृतक का शव फर्श पर मिला, जिसकी सूचना भाई सोवरन सिंह ने पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रीति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। प्रीति को जेल भेज दिया गया है, जबकि मुंहबोला भाई वीरी सिंह फरार है। प्रीति देवी का यह सुरेश के साथ दूसरा विवाह था। उसका 7 वर्षीय पुत्र कुलदीप को वह गढ़मुक्खा थाना कागरोल निवासी पिता निरंजनसिह के पास छोड़ आई थी ।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।