
बाराबंकी, 9 जुलाई 2025:
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को लखनऊ से सटे बाराबंकी के आर्मी कैंट परिसर में पौधारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने त्रिवेणी वाटिका की स्थापना भी की।
राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे विशेष अवसरों को समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ें। उन्होंने कहा, “इन खास दिनों को यादगार बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों या सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को मिठाई बांटें और पौधे लगाएं। इससे समाज में सकारात्मक संस्कार विकसित होंगे और आपका दिन भी यादगार बन जाएगा।”
आनंदीबेन पटेल ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि आज बच्चों को चिड़िया दिखाने के लिए घर में घोंसला बनाना पड़ता है। यह स्थिति चिंताजनक है। पर्यावरण बचाने का मतलब है खुद को बचाना।
इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने अभियान से जुड़े बच्चों और कर्मचारियों को चॉकलेट और अनुष्ठान सामग्री देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, अवनीश सिंह, विधायक साकेंद्र वर्मा, डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय सहित कई लोग उपस्थित रहे।






