गाजियाबाद,11 जनवरी 2025
गाजियाबाद के कविनगर में कारोबारी आरडी गुप्ता और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना का खुलासा तीन दिन में पुलिस ने कर दिया। वारदात का मास्टरमाइंड घर का नौकर चंदन निकला, जिसने अपनी बहन की शादी के लिए पैसे जुटाने के इरादे से अपने जीजा सुनील और दो दोस्तों, ओमप्रकाश और चंदन, के साथ मिलकर साजिश रची। चंदन ने घर की नकदी और गहनों की जानकारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 10.50 लाख रुपये की नकदी और 50 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं। चौथा आरोपी अभी फरार है।
चंदन ने बताया कि वह पिछले दो साल से गुप्ता परिवार के यहां काम कर रहा था और घर के भीतर नकदी और गहनों के बारे में सब जानता था। चार जनवरी को परिवार के अन्य सदस्यों की गैरमौजूदगी में उसने अपने साथियों को कोठी में बुलाकर योजना को अंजाम दिया। आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती को डराने के लिए रसोई से चाकू उठाया और उन्हें धमकाकर नकदी और गहने लूटे। पुलिस की जांच में पता चला कि वारदात के दौरान चंदन लगातार फोन पर अपने साथियों को अंदर की स्थिति और लोकेशन की जानकारी दे रहा था।