“ओपी राजभर: मोदी सरकार की अगुवाई में होगी जातीय जनगणना”

mahi rajput
mahi rajput

बलिया,18 अक्टूबर 2024

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन पर बयान दिया है। बलिया में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला हों या जफर अब्दुल्ला, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वह जम्मू कश्मीर के भी प्रधानमंत्री हैं। जम्मू-कश्मीर में अराजकता, गुंडागर्दी होगी तो संविधान के दायरे में राष्ट्रपति शासन लगाने का भी अधिकार है। किसी भी सरकार को गलत करने की छूट नहीं है।

देश में जातीय जनगणना होने को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि मोदी सरकार जातीय जनगणना कराएगी। जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष के लोग जो भी कह रहे हैं, वह निरर्थक है। 5 वर्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वह इस विषय पर नहीं बोल पाए। राहुल गांधी और बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी इस विषय पर नहीं बोल पाईं। आज सभी लोग इस विषय पर बोल रहे हैं। राजभर ने दावा किया कि वह 22 सालों से इस विषय को लेकर सामाजिक लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि जातीय जनगणना होगी। उन्होंने कहा कि संवैधानिक दायरे में जातियों की गिनती होगी। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग चारों वर्ग की गिनती की जाएगी।

मिल्कीपुर सीट पर बोले ओपी राजभर

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए उपचुनाव वहां रुका है। एक सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि वह महिलाओं को 33 फीसदी मिले आरक्षण को लेकर जागरूक करने में जुटे हुए हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार योजना आदि को लेकर वह जनता को जागरूक करने के कार्य में लगे हुए हैं। राजभर ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के दरवाजे उनके लिए और अन्य दलों के लिए खुले हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *