बागपत,8 जनवरी 2025
बागपत जिला जेल में महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला कर्मी ने आरोप लगाया है कि 1 जनवरी को जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले जितेंद्र कश्यप ने उसे कक्ष में बुलाकर अश्लील बातें कीं और छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद महिला ने अपनी शिकायत जेल प्रशासन को दी, जिसके बाद मुख्यालय ने जांच शुरू की।
जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी, जिसके आधार पर जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही खेकड़ा थाने में महिला के आरोपों पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। एसपी बागपत ने पीड़ित महिला के बयान और सबूतों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।