युवती से बेशर्म हरक़त करने वाला फुरकान पकड़ा गया

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 3 अक्टूबर 2024

लखनऊ के शहीद पथ पर स्कूटी से जा रही युवती से ‘बैड टच’ करने के आरोपी फुरकान को पुलिस ने पड़ोसी ज़िले सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजधानी की लुलु मॉल में कारपैंटर का काम करता है।

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया थी और कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठ रहा था।

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाइक (यूपी 32 जीडी 4080) नंबर से मालिक अमरीश वर्मा तक पुलिस पहुंची। अमरीश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह शहर में नहीं था। बाइक का एक्सीडेंट हो गया था, उसे मैकेनिक के पास बनने के लिए दिया था।

आरोपी फुरकान मैकेनिक का दोस्त था। वह गैराज से गाड़ी लेकर लुलु मॉल काम करने गया और रात में लौटते समय उसने ऐसी हरकत की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें लगाई थीं।

एलडीए कानपुर रोड की रहने वाली युवती सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में प्राइवेट जॉब करती है। रविवार की रात लगभग 10.15 बजे ऑफिस से घर जा रही थी। शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास से आरोपी फुरकान ने युवती की स्कूटी का पीछा किया और गलत तरीके से हाथ मारता हुआ निकल गया।

संयोग से पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने वीडियो बना लिया जिससे बाइक का नंबर मिला।

इस मामले में लखनऊ के बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और बाइक नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुँच सकी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *