Uttar Pradesh

अमेठी: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

आदित्य मिश्र

अमेठी,10 जुलाई 2025:

अमेठी में गुरुवार को रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलईपुर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवारों को बचने का कोई मौका नहीं मिला।

हादसे में जिन दो युवकों की जान गई, उनमें एक था 23 साल का आकाश दीप रैदास, जो अस्था मजरे दामापुर, थाना मलवा फतेहपुर का रहने वाला था। दूसरा युवक 25 साल का सर्वेश कन्नौजिया था, जो फतेहपुर जिले से ही था। जैसे ही हादसे की खबर पुलिस को मिली, मोहनगंज थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया कार जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button