
लखनऊ, 11 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी स्थित दुबग्गा थाना क्षेत्र में कानपुर की निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर आम्रपाली योजना क्षेत्र के पास झाड़ियों में फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे हॉस्पिटल भेजवाया है। आरोपी वही युवक है जो पहले भी युवती के साथ दुष्कर्म केस में जेल भेजा गया था।
बताया गया कि दुबग्गा थाना क्षेत्र में मौरा गांव निवासी युवक अंशु मौर्या के खिलाफ एक युवती ने गत 3 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। कानपुर की रहने वाली युवती का कहना था कि वो लगभग 3 साल पहले अंशु के सम्पर्क में आई। इसके बाद वो शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। यही नहीं बहन की शादी में मदद करने के बहाने उससे साढ़े 5 लाख रुपये भी लिए। इन रुपयों को जब उसने वापस मांगना शुरू किया तभी से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी का दबाव बनाया तो वो मुकर गया।
इसके बाद अंशु ने 16 मार्च को परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर अंशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। युवती का कहना है कि आरोपी को कुछ समय पूर्व जमानत मिल गई और वो जेल से बाहर आ गया। गुरुवार की रात आरोपी उसके घर में दाखिल हो गया। उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद हाथ पैर बांधकर मरणासन्न हालत में महिला को आम्रपाली योजना के पास झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने एक बार फिर से अंशु मौर्या पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
 
				 
					





