
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 14 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में सावन में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को रास्ते में शुद्ध नाश्ता व पानी मिले, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। दुकानों ढाबों व रेस्टोरेंट में आहार व्यवहार और साफ सफाई अन्य सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए क्यूआर कोड लगाए गए है। इसे स्कैन कर फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर फीड बैक दिया जा सकेगा।
फूड सेफ्टी विभाग ने कांवड़ यात्रियों के रास्ते मे पड़ने वाले रेस्टोरेंट व होटलों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। पंजीकृत दुकानों पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक का एक पोस्टर लगाया जा रहा है। इसमें एक टोल फ्री नम्बर दिया गया है। इसके साथ ही एक क्यूआर कोड भी दिया गया है। जिसे स्कैन करने के बाद फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर कोई भी कांवड़ यात्री अपना फीडबैक दे सकता है। इसके अलावा इस पोस्टर पर प्रतिष्ठान के मालिक का नाम पता मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी भी दर्ज होगी।
बता दें कि सावन के महीने में शहर के महादेव झारखंडी मंदिर, बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, मानसरोवर मंदिर, बाबा मुंजेश्वरनाथ मंदिर भौवापार, मोटेश्वर नाथ मंदिर पिपराइच में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। दर्शन-पूजन के बाद वापस लौटते श्रद्धालु रास्ते में खरीदारी भी करते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध सामान मिले, इसे ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रमुख शिव मंदिरों और वहां तक जाने वाले प्रमुख रास्तों के किनारे की दुकानों की जांच शुरू कराई है। इस दौरान कैंटीन, रेस्टोरेंट व खाने-पीने, पूजा का सामान बेचने वाले दुकानदारों का सत्यापन व पंजीकरण भी किया जा रहा है।