Uttar Pradesh

गोरखपुर: एसी बस में भड़की आग…बस स्टेशन पर मची अफरातफरी, यात्री सुरक्षित

गोरखपुर, 14 जुलाई 2025:

यूपी के गोरखपुर जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेशन पर लखनऊ के लिए रवाना होने से पहले वहां खड़ी एसी बस में आग भड़क उठी। ये नजारा देखकर वहां अफरातफरी मच गई। अन्य बसों को दूर किया गया जबकि यात्री सुरक्षित बाहर उतर आए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। अफसरों ने कहा ड्राइवर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

सोमवार की दोपहर गोरखपुर बस स्टेशन पर राप्तीनगर डिपो की एसी बस (UP53DT4847) लखनऊ जाने के लिए खड़ी थी। कुछ यात्री बस में सवार हो गए थे। इसी दौरान ड्राइवर के केबिन वाले हिस्से से आग भड़क उठी। धीरे धीरे आग की लपटें उठने लगीं। बस में धमाके के डर से लोग शोर मचाकर अन्य चालक अपनी बसों को दूर ले जाने लगे।

हर तरफ अफरातफरी का माहौल दिखाई पड़ा। पहले फायर इंस्टिगयूशर से आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन उसकी तीव्रता के आगे उपकरण कारगर नहीं हुआ। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दस मिनट में पहुंचे अग्निशमन दल ने आग बुझा ली। लोगों ने कहा बस में लगी आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button