National

राहुल गांधी पर दर्ज हैं एक दर्जन से ज्यादा मानहानि के मामले, कई राज्यों की अदालतों में लंबित केस

नई दिल्ली | 16 जुलाई 2025
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ देश भर में आपराधिक मानहानि के कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह सेना पर कथित टिप्पणी मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें जमानत मिल गई। यह मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा है।

राहुल गांधी के खिलाफ अब तक दो दर्जन के करीब मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक आपराधिक मानहानि से जुड़े हैं। इनमें से कुछ में उन्हें सजा मिल चुकी है, जैसे कि ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में 2023 में सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी, हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी थी।

उन पर दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस भी चल रहा है, जिसमें ईडी ने चार्जशीट दायर की है। इसके अलावा सावरकर पर कथित टिप्पणी को लेकर पुणे, ठाणे और लखनऊ में केस दर्ज हैं। हरिद्वार, रांची, गुवाहाटी और अहमदाबाद समेत कई शहरों की अदालतों में RSS और बीजेपी नेताओं की ओर से मानहानि के मामले चल रहे हैं।

दोहरी नागरिकता को लेकर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में मामले लंबित हैं। संसद में हंगामे और प्रधानमंत्री पर राफेल डील में आरोप लगाने को लेकर भी मुकदमे दर्ज हैं। 2014 में महात्मा गांधी की हत्या को लेकर आरएसएस पर की गई टिप्पणी पर भिवंडी कोर्ट में 10 साल से केस चल रहा है।

राहुल गांधी अधिकतर मामलों में ज़मानत पर हैं। आने वाले महीने में उन्हें झारखंड के चाइबासा कोर्ट में पेश होना है। कांग्रेस का आरोप है कि इन मामलों के पीछे राजनीतिक मंशा है, जबकि भाजपा इसे कानून का पालन बता रही है। फिलहाल राहुल पर दर्ज मामलों का कानूनी सफर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button