अशरफ अंसारी
इटावा, 16 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा सफारी पार्क से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। यहां शेरनी रूपा के चार में से तीसरे शावक की भी मौत हो गई है। अब तक रूपा के तीन शावकों की मौत हो चुकी है। एक नर शावक ही जीवित बचा है, जिसे डॉक्टरों और कीपरों की कड़ी निगरानी में पाला जा रहा है।
शेरनी रूपा ने 20 अप्रैल 2025 की रात चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें पहला शावक मृत पैदा हुआ था, जबकि दूसरा शावक कुछ ही दिनों बाद शेरनी का शिकार बन गया। तीसरे शावक की मां रूपा देखभाल नहीं कर रही थी, जिससे उसे टीम ने अपने संरक्षण में लेकर कृत्रिम रूप से पालना शुरू किया था।
सफारी पार्क के निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि दो शावकों को विशेष निगरानी में पाला जा रहा था। इनमें से एक नर शावक की 4 जुलाई को तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स से परामर्श लेकर उसका इलाज किया गया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
इटावा सफारी पार्क देशभर में बब्बर शेरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक बब्बर शेर और अन्य वन्यजीवों को देखने आते हैं। लेकिन हालिया घटनाओं से सफारी में शोक का माहौल है। अब केवल एक शावक ही जीवित है, जिसे बचाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।