
लंदन, 17 जुलाई 2025
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद एक बड़ा दावा सामने आया है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर जसप्रीत बुमराह को जानबूझकर चोटिल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस सनसनीखेज खुलासे में कहा कि इंग्लैंड बौखला चुका था और उसने बुमराह को घायल करने की रणनीति बनाई थी ताकि वे मैनचेस्टर टेस्ट में न खेल सकें।
मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 193 रनों की जरूरत थी और जब टीम इंडिया के 8 विकेट गिर चुके थे, तब बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 9वें विकेट के लिए 35 रन की अहम साझेदारी की थी। यह साझेदारी इंग्लैंड की परेशानी का कारण बन गई थी। कैफ के मुताबिक, इसी दौरान स्टोक्स और आर्चर ने बुमराह पर लगातार बाउंसर डालकर उन्हें घायल करने की रणनीति अपनाई।
कैफ ने आरोप लगाया कि इंग्लैंड की योजना बुमराह के कंधे या उंगली पर चोट पहुंचाने की थी। आर्चर की एक तेज़ बाउंसर बुमराह की उंगली पर भी लगी, हालांकि यह गंभीर चोट नहीं थी। इसके कुछ देर बाद बुमराह एक गलत शॉट खेलकर स्टोक्स का शिकार बन गए। इसके बाद भारत यह मुकाबला 22 रनों से हार गया।
बुमराह ने दूसरी पारी में 54 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए, लेकिन उनकी मौजूदगी से इंग्लैंड पर दबाव बना रहा। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या बुमराह मैनचेस्टर में अगला टेस्ट खेल पाएंगे? पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा कि अगर भारत को सीरीज़ बचानी है तो बुमराह की मौजूदगी बेहद जरूरी है।
यह विवाद क्रिकेट के ‘जेंटलमेन गेम’ पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, जहां अब रणनीतियां खेल भावना को पीछे छोड़ती दिख रही हैं।






