
पुणे, 19 जुलाई 2025:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल स्थित फार्म हाउस में चोरी की वारदात सामने आई है। चार महीने बाद जब संगीता फार्म हाउस पहुंचीं तो वहां का नजारा देख हैरान रह गईं। चोरों ने न सिर्फ सामान चुराया, बल्कि घर में जमकर तोड़फोड़ भी की थी।
संगीता बिजलानी ने बताया कि वे अपने पिता की तबीयत खराब होने के चलते लंबे समय से फार्म हाउस नहीं जा सकी थीं। हाल ही में जब वे अपनी दो हाउस हेल्प के साथ टिकोना गांव स्थित फार्म हाउस पहुंचीं, तो देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर खिड़कियों की ग्रिल भी तोड़ी गई थी। एक टीवी सेट गायब था जबकि दूसरा पूरी तरह से टूटा हुआ मिला।
एक्ट्रेस ने इस संबंध में पुणे ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने फॉर्म हाउस के टॉप फ्लोर पर भी काफी नुकसान किया है। सारे बिस्तर और कई घरेलू उपकरण जैसे रेफ्रिजरेटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाए गए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया है।
चोरी और तोड़फोड़ की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस अब खंगाल रही है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि चोरी कुछ दिनों पहले हुई थी, लेकिन फॉर्म हाउस बंद होने के कारण इसका पता नहीं चल सका।
पुणे ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। चोरी की यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि शहर से दूर फार्म हाउस जैसी संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है। संगीता बिजलानी इस घटना से आहत हैं और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।