
नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025 —
भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और इसका ताजा उदाहरण है हुंडई क्रेटा की जून महीने की बिक्री। इस दमदार SUV ने मारुति सुजुकी की लोकप्रिय गाड़ियां डिजायर और ब्रेजा को पछाड़ते हुए जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है।
जून में क्रेटा की कुल 15,786 यूनिट्स बिकीं, जबकि मारुति डिजायर की 15,484 यूनिट्स और ब्रेजा की 14,507 यूनिट्स ही खरीदी गईं। यह बदलाव दर्शाता है कि अब ग्राहक ज्यादा स्पेस, स्टाइल और फीचर्स वाली SUV की तरफ तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं।
मई 2025 में क्रेटा की बिक्री कुछ घटकर 14,860 यूनिट्स पर आ गई थी, और वह उस समय चौथे स्थान पर खिसक गई थी। हालांकि, SUV सेगमेंट में वह तब भी टॉप पर बनी रही। लेकिन जून में हुंडई ने फिर से जोरदार वापसी की और 302 यूनिट के मामूली अंतर से डिजायर से टॉप पोजिशन छीन ली।
दूसरी ओर, डिजायर की बिक्री में साल दर साल 15% की बढ़ोतरी देखी गई है—जून 2024 में 13,421 यूनिट्स की तुलना में इस साल जून में 15,484 यूनिट्स बिकीं। वहीं, ब्रेजा ने भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। जून 2024 में जहां उसकी 13,172 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल यह आंकड़ा 14,507 यूनिट्स तक पहुंचा—यानि करीब 10% की वृद्धि।
हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन आने के बाद से इस SUV की डिमांड और भी तेज़ी से बढ़ी है। इसका प्रीमियम लुक, पावरफुल इंजन, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी लोगों को खूब भा रही है। क्रेटा की यह सफलता भारतीय बाजार में SUV ट्रेंड की मजबूती और मारुति जैसी दिग्गज कंपनियों को दी जा रही कड़ी चुनौती को भी दर्शाती है।