ReligiousUttar Pradesh

शिव का रूप धरकर 7 साल का ‘युग प्रताप’ बना कांवड़ यात्री, मोहक छवि से लोगों ने लिया आशीर्वाद

अनमोल शर्मा

मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई 2025:

यूपी में चल रही कांवड़ यात्रा में शिव के प्रति आस्था के अलग-अलग रंग दिख रहे हैं। कुछ दिन पूर्व युवाओं का दल दस लाख की हाइड्रोलिक सिस्टम वाली कांवड़ लेकर निकला तो आज एक 7 साल का बालक शिव रूप धरकर हरिद्वार से हापुड़ जाते शहर में दाखिल हुआ। सांवला रंग मनमोहक रूप जैसे कन्हैया शिव का रूप धारण कर लिए हों और लोगों की श्रद्धा इतनी कि पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे। बालक युग प्रताप ने बताया कि उसकी कामना है कि जवानों की आत्मा को शांति मिले।

सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा में भक्तों का उत्साह शिवालयों के साथ रास्तों पर भी दिख रहा है।
सैकड़ों किलोमीटर लंबी यात्रा हर हर महादेव के जयघोष से बिना थके तय की जा रही है। संकल्प व मन्नतें लिए इन यात्रियों में हर उम्र के लोग शामिल दिखते हैं। ऐसे ही मुजफ्फरनगर में एक 7 साल का छोटा कावड़िया भी अपने नन्हे नन्हे कदमों से दूरियां तय करते हुए शिव चौक के पास से गुजरा तो लोग विस्मित रह गए।

7 साल का युग प्रताप हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर हापुड़ के लिए निकला है। उसके साथ कांवड़ियों का एक दल भी है लेकिन युग प्रताप अपने शिव रूप की साज सज्जा की वजह से बिल्कुल अलग दिखते हैं। उनका छोटा कद भाषा संवाद का तरीका ऐसा लगा मानो कृष्ण का बाल रूप शिव बनकर सामने आ गया हो। लोग निहारते रहे और श्रद्धा से भरकर पैर छूकर आशीर्वाद ले लिया। युग प्रताप से उनकी यात्रा का उद्देश्य पूछा गया तो उन्होंने एक सांस में जवाब दिया कि देश मे सुख शांति रहे और जो शहीद हुए हैं उनकी आत्मा को शांति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button