
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 22 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने मरीज लाने के बाद डॉ. राम अनुज से पहले अभद्रता की और फिर हाथापाई पर उतर आया।
घटना के दौरान अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया, लेकिन मौका मिलते ही वह भाग निकला। इसके बाद नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने काम बंद कर दिया और कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. आरके मिश्रा के समझाने पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर लौटे।
डॉक्टर का आरोप है कि युवक ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आरोपी युवक का दावा है कि डॉक्टर ने मरीज को देखने के बजाय उसका पर्चा फाड़ दिया, जिससे विवाद बढ़ गया।
इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले एक महिला मरीज अपने पुत्र के साथ अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गई थी। महिला ने गार्डों पर अभद्रता करने और पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए थे।