लखनऊ, 22 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी समेत सभी जिलों में मंगलवार को कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। संगठन ने कटौती व बिजली की बढ़ी कीमत और खरीफ की फसल की बोआई के समय यूरिया खाद की किल्लत को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा। जिला मुख्यालयों पर नारेबाजी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
लखनऊ में परिवर्तन चौक नारों से गूंज उठा
राजधानी लखनऊ में परिवर्तन चौक से कांग्रेसी जुलूस लेकर निकले। इस दौरान सरकार विरोधी नारे गूंजते रहे। नेताओं ने कहा कि डबल इंजन सरकार का वादा जुमला निकला। यूपी में अन्नदाता बिजली खाद को तरस रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को मुफ्त बिजली और आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन ये वादे अब भी अधूरे हैं। किसानों को न तो खरीफ फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है, न ही यूरिया खाद।
यूपी में बिजली-खाद को तरस रहे अन्नदाता
कांग्रेसियों ने कहा कि किसानों को खेतों में यूरिया की जरूरत है। लेकिन बाजार में खाद उपलब्ध नहीं है। जिले में सूखे जैसी स्थिति है। बिजली की कमी से धान की रोपाई वाले खेत सूख रहे हैं। बिजली कटौती से आम लोगों का जीवन कठिन हो गया है। गांवों में केवल 6-7 घंटे बिजली मिल रही है। नहरों में पानी नहीं होने से भी किसान परेशान हैं। इसके अलावा कांग्रेसियों ने बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, इटावा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, लखीमपुर खीरी, गौतमबुद्धनगर आदि जिलों में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
सुल्तानपुर: किसानों की समस्याओं का मांग पत्र राज्यपाल को भेजा
सुल्तानपुर शहर कांग्रेस ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को किसानों की समस्याओं पर मांग पत्र भेजा। कांग्रेस ने खाद, पानी, मुफ्त बिजली और आय दोगुनी करने के वादे पूरे न होने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में खराब फसलों के मुआवजे, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग उठाई गई। कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सरकार को विफल बताया।