
गोरखपुर, 23 जुलाई 2025:
गोरखपुरवासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 253 करोड़ रुपये की लागत वाली 177 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर कई सौगातें दीं। साथ ही प्रदेश के पहले अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का उद्घाटन कर इसे गोरखपुर को जलभराव से निजात दिलाने की दिशा में अहम कदम बताया।
अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल : आधुनिक तकनीक से लैस प्रणाली
सीएम योगी ने अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का निरीक्षण कर इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। यह सेल एक अर्ली वार्निंग सिस्टम के रूप में कार्य करता है, जिसमें शहर के सभी पम्पिंग स्टेशनों का पूर्ण ऑटोमेशन किया गया है। इसके तहत प्राइमरी और सेकेंडरी नालों पर 110 ऑटोमैटिक वाटर लेवल रिकॉर्डर लगाए गए हैं। जैसे ही जलस्तर 80% से अधिक होता है, संबंधित अधिकारियों को ऑटोमैटेड अलर्ट भेजे जाते हैं। इसके अलावा ईंधन की कमी और पंपों के रखरखाव से जुड़ी चेतावनियां भी समय पर भेजी जाती हैं, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
बोले… गोरखपुर की पुरानी पहचान बदली
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गोरखपुर की पहचान मच्छर, माफिया और अराजकता से होती थी। आज यह शहर नई पहचान के साथ उभर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के टैक्स के पैसे का सही इस्तेमाल और गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य ही सरकार की प्राथमिकता है।
रवि किशन को लेकर दिखा ये अंदाज…
मुख्यमंत्री ने जनसभा में गोरखपुर सांसद रवि किशन को चुटीले अंदाज में चेताया कि अगर उनके घर की वजह से जलजमाव हुआ तो नगर निगम कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि “नगर निगम में एक बटन दबेगा और नाला अपने आप खुल जाएगा।” उन्होंने सफाई को लेकर रवि किशन और कालीबाड़ी के बाबा से चुटीले अंदाज में कहा कि वे गंदगी ना फैलाएं।
कार्यक्रम में सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी आदि मौजूद रहे।
सफाई मित्रों और पार्षदों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान में अहम योगदान देने वाले सफाई मित्रों और वार्ड पार्षदों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सफाई मित्रों में बेलास, सोबराती, जग्गू, उर्मिला, अन्नू और पार्षद में पूनम सिंह, अजय ओझा, गुंजा, रणंजय सिंह, आरती सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अजय राय, आशा, विजयेंद्र अग्रहरि अभिषेक शर्मा आदि शामिल हैं। सरोज पासवान, सरिता यादव और मनु जायसवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया। मुख्यमंत्री ने सफाई मित्र कल्याण कोष से समीर पुत्र सुनील को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
स्वच्छता में टॉप-3 लक्ष्य की घोषणा
सीएम योगी ने गोरखपुर को स्वच्छता में टॉप-10 में लाने की उपलब्धि की सराहना करते हुए अगले वर्ष टॉप-3 में शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया और इसमें नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा जताई।
12 नए सफाई वाहन किए रवाना
समारोह के अंत में सीएम योगी ने नगर निगम के 12 नए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।