
लखनऊ, 24 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रतिष्ठित नेशनल पीजी कॉलेज ने गुरुवार को अपने 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पूर्व विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जयवीर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत जिस ऊंचाई पर खड़ा है, उसमें आप जैसे युवाओं का अहम योगदान है। आने वाले समय में आप सभी देश का नाम और ऊंचा करेंगे।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कॉलेज ही देश को प्रतिभाशाली नागरिक प्रदान करते हैं।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज प्राचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।