
नई दिल्ली | 25 जुलाई 2025
देश में विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। संसद में केंद्र सरकार ने बताया कि जून 2025 तक देश में 3,505 फर्जी ट्रैवल एजेंटों की पहचान की गई है, जो बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।
पढ़ाई, नौकरी या पर्यटन के लिए हर साल लाखों भारतीय विदेश जाते हैं। इनमें से कई लोग एजेंट्स के जरिए वीजा, टिकट और अन्य जरूरी दस्तावेज बनवाते हैं। इसी का फायदा उठाकर कई शातिर एजेंट लोगों से लाखों की ठगी कर रहे हैं।
इन फर्जी एजेंटों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने eMigrate पोर्टल (https://emigrate.gov.in) की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर देशभर में सक्रिय और रजिस्टर्ड एजेंटों की लिस्ट दी गई है। इस समय देश में केवल 2,358 एजेंट ही वैध रूप से रजिस्टर्ड हैं। किसी भी एजेंट की सच्चाई जानने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन नंबर पोर्टल में डालकर उसकी पूरी जानकारी ली जा सकती है।
इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है, तो वह eMigrate पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकता है। पोर्टल पर “Register” ऑप्शन पर क्लिक करके शिकायत का फॉर्म भरा जा सकता है।
सरकार की योजना का उद्देश्य न केवल फर्जी एजेंटों की पहचान करना है, बल्कि लोगों को प्रवासी बीमा योजना (PBBY) जैसी सुरक्षित योजनाओं से भी जोड़ना है।
अगर आप खुद ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं और अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आप भी eMigrate वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे न केवल आपकी एजेंसी वैध हो जाएगी बल्कि आपकी पारदर्शिता सरकार के पास दर्ज भी हो जाएगी।
केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस दिशा में जागरूकता अभियान भी चला रही है ताकि कोई भी भारतीय विदेश जाने के सपने में ठगी का शिकार न हो।






