CrimeMadhya Pradesh

MP सामूहिक सुसाइड : सागर में पिता, बेटे-बेटी और बूढ़ी मां ने एक साथ सल्फास खाकर दी जान, पत्नी गई थी मायके

सागर, 26 जुलाई 2025

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहाँ, पर टीहर गाँव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने एक साथ सल्फास की गोलियाँ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में पिता, पुत्र, पुत्री और 70 वर्षीय दादी शामिल हैं। घटना कुछ दिन पहले की है जब घर की मालकिन अपनी माँ के घर गई हुई थीं।

एजेंसी के अनुसार, टीहर गाँव में शनिवार सुबह 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी बेटी शिवानी (18), बेटा अंकित (16) और 70 वर्षीय फूलरानी लोधी ने सल्फास की गोलियाँ खाकर आत्महत्या कर ली। सबसे पहले, 70 वर्षीय फूलरानी लोधी और 16 वर्षीय अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती बेटी शिवानी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पिता मनोहर की सागर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मनोहर लोधी की पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान शुक्रवार देर रात घर पर ही उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पारिवारिक तनाव और अवसाद की आशंका जताई जा रही है।

मनोहर के छोटे भाई नंदराम सिंह लोधी ने सुबह करीब तीन बजे ज़ोरदार आवाज़ सुनी। जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने मनोहर को उल्टी करते देखा। वे दौड़कर मौके पर पहुँचे और पड़ोसियों को फ़ोन किया, जिन्होंने एम्बुलेंस बुलाई। तब तक उनकी माँ फूलरानी और भतीजे अंकित की मौत हो चुकी थी।

खुरई सिविल अस्पताल की डॉ. वर्षा केशरवानी ने बताया कि चारों ने सल्फास की गोलियां खा ली थीं। खुरई नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने के लिए मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

एक साथ चार लोगों की मौत से तेहर गाँव में मातम पसरा है। पड़ोसी और रिश्तेदार सदमे में हैं। गाँव वालों का कहना है कि मनोहर एक सीधा-सादा इंसान था और अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देता था। किसी को समझ नहीं आ रहा कि उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button