Uttar Pradesh

सीएम के हाथों हुआ काशी-रामेश्वरम के जल-रेत संगम का शुभारंभ…तीर्थ स्थलों पर होगा अभिषेक

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 29 जुलाई 2025:

यूपी की शिवनगरी वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग और श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग (तमिलनाडु) के बीच पवित्र तीर्थ जल और रेत के आदान-प्रदान की शास्त्रोक्त परंपरा का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल और रेत को रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के प्रतिनिधियों को सौंपा।

बता दें शास्त्रों में वर्णित परंपरा के अनुसार, त्रिवेणी संगम के जल से श्री रामनाथस्वामी (रामेश्वरम) का अभिषेक और रामेश्वरम के कोडी तीर्थम के जल से श्री काशी विश्वनाथ का अभिषेक पुण्यकारी माना जाता है। इसी तरह, रामेश्वरम सागर तट की रेत को प्रयागराज की संगम रेत के साथ मिलाने का विशेष महत्व है। इस परंपरा को संस्थागत रूप देने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और रामेश्वरम के AL. AR. KATTALAI ट्रस्ट ने संयुक्त पहल की।
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम का जल और रेत रामेश्वरम के प्रतिनिधियों, सी.आर.एम. अरुणाचलम और कोविलूर स्वामी को सौंपा।

रामेश्वरम के ट्रस्ट ने गत 19 जून को काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को पत्र भेजकर इस परंपरा को पुनर्जनन का प्रस्ताव दिया था। ट्रस्ट ने सुझाव दिया कि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास त्रिवेणी संगम का जल उपलब्ध कराए, जबकि रामेश्वरम कोडी तीर्थम का जल काशी विश्वनाथ के अभिषेक के लिए भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव को 3 जुलाई को काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने स्वीकार कर लिया।

27 जुलाई को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजन के साथ पवित्र जल और रेत एकत्र किया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज के एडीएम सत्यम मिश्र, मेला प्राधिकरण के एडीएम विवेक चतुर्वेदी, संत समाज और सैन्य आयुध भंडार के अधिकारी उपस्थित रहे। काशी से भेजा गया त्रिवेणी संगम का जल श्रावण मास में श्री रामनाथस्वामी के अभिषेक के लिए उपयोग होगा, जबकि रामेश्वरम से भेजा गया कोडी तीर्थम का जल श्रावण पूर्णिमा को श्री काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए प्रयुक्त होगा।

इस अवसर पर वाराणसी के विधायक, मेयर, प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य व पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, मंडलायुक्त एस राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button