National

देवघर सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 18 की मौत

देवघर, 29 जुलाई 2025:
झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया। बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक कर लौट रही कांवड़ियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। यह दर्दनाक हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के पास हुआ, जहां एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, 32 सीटर बस दुमका के बासुकीनाथ मंदिर की ओर जा रही थी। बस में सवार सभी यात्री बिहार के बेतिया और गया जिले के रहने वाले थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को देवघर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना पर लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने भी दुख जताते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दावा किया कि हादसे में 18 श्रद्धालुओं की जान गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक 5 मौतों की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

यह हादसा श्रावण मास की भीड़ और व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर निकलते हैं और सुरक्षा मानकों की अनदेखी भारी नुकसान का कारण बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button