Uttar Pradesh

योगी ने बैठक में परखीं पीएम के आगमन की तैयारियां…पर्यटन सुविधा केंद्र का हाल जाना

वाराणसी, 29 जुलाई 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में पीएम के दो अगस्त को प्रस्तावित आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने इसके लिए अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोकार्पण और शिलान्यास के लिए चुनी गईं परियोजनाओं की औपचारिकताएं समय से पूरी करने व जनसभा में आने वालों को सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के बाद सीएम ने दुर्गा कुंड में बन रहे पर्यटन सुविधा केंद्र का भी जायजा लिया।

बता दें कि पीएम मोदी 2 अगस्त को सेवापुरी के बनौली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम ने कार्यक्रम में कुछ ही दिन शेष रहने के कारण स्वयं तैयारियों की समीक्षा के लिए सर्किट हाउस में बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने कहा कि श्रावण मास में प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन हो रहा है। हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को व्यवस्थित तथा सफल तरीके से आयोजित कराएं। सभा स्थल के आसपास कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न हो। प्रधानमंत्री के आगमन रूट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो।

सभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पेयजल, शौचालय सहित सभी बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सभा स्थल पर बरसात के दृष्टिगत सभी तैयारियां की जाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम क्रियाशील रहे। लोकार्पण तथा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने शहर में वॉर्डवार समितियों का गठन करके लगातार स्वच्छता अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए। शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए। वरुणा नदी में साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने दुर्गाकुण्ड स्थित धर्म संघ शिक्षामण्डल में 5 करोड़ 62 लाख की लागत से बम रहे पर्यटन सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान धर्म संघ के मन्दिर में दर्शन-पूजन किया तथा गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया। सीएम ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। पर्यटन सुविधा केन्द्र का निर्माण कार्य इसी साल अक्टूबर में पूरा कराए जाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें : सीएम के हाथों हुआ काशी-रामेश्वरम के जल-रेत संगम का शुभारंभ…तीर्थ स्थलों पर होगा अभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button