
लखनऊ, 29 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र के ग्राम बखतौरी में एक युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात आरोपियों ने घर में घुसकर अमन दीक्षित (32) पर धारदार हथियार और ईंट से हमला किया। घर में मौजूद अमन की बहन राधिका भाई को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन हमलावर रुके नहीं। वे अमन के सिर और चेहरे पर तब तक ताबड़तोड़ वार करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी के मुताबिक आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। मृतक के परिवार से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।
मृतक की बहन राधिका की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।