
मेरठ, 29 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल (एलएलआरएम) मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर डॉक्टर की कामचोरी और लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की समय पर इलाज न मिलने से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। इस पूरी घटना में मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में डॉक्टर ड्यूटी के दौरान सोते हुए कैद हो गए।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद दो जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार शाम को पुलिस सुनील नाम के एक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना के बाद एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी। हालाँकि, जब उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, तो उसे बहुत ज़्यादा रक्तस्राव हो रहा था।
Condition inside the state-run Lala Lajpat Rai medical College in Meerut district of Uttar Pradesh. The medical staff sleeping in front of AC while a man fatally injured in accident lying on the stretcher died of alleged medical negligence. pic.twitter.com/KnmH4onMrd
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 28, 2025
सुनील के परिजनों के मुताबिक, सुनील काफी देर तक स्ट्रेचर पर पड़ा रहा, दर्द और खून से कराहता रहा, जबकि ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर भूपेश कुमार रॉय और अनिकेत सो रहे थे। वायरल वीडियो में एक डॉक्टर एसी के सामने टेबल पर पैर रखकर सोता हुआ दिखाई दे रहा है।
घटना के समय ड्यूटी इंचार्ज डॉ. शशांक जिंदल अस्पताल में मौजूद नहीं थे। हालाँकि, पुलिस जाँच में डॉ. जिंदल ने बताया कि जैसे ही उन्हें सुनील के बारे में पता चला, वे अस्पताल आए और उसे सलाइन चढ़ाकर इलाज किया। आज सुबह 7 बजे सुनील की मौत हो गई। उसके परिजनों का आरोप है कि इलाज में देरी के कारण उसकी मौत हुई।
एक वायरल वीडियो में एक जूनियर डॉक्टर सोता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि कोई मदद मांग रहा है। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि दोनों डॉक्टरों को ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जाँच जारी है। हालाँकि, मेरठ के ज़िलाधिकारी ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।






