Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो: सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले… रोजगार देने वाले उद्यमी बनने युवा

लखनऊ, 30 जुलाई 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय ‘मुख्यमंत्री युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘यूपी मार्ट’ नामक डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की। ये पोर्टल यूपी के स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिक्री को प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई विभाग ने तीन सरकारी संस्थानों और 14 शैक्षिक संस्थानों के साथ महत्वपूर्ण एमओयू भी किए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्योगों की उपेक्षा हुई थी, जबकि अब सरकार उन्हें प्रदेश की आर्थिक रीढ़ बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जिनकी सोच परिवार तक सीमित हो, वे लाखों युवाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते।”

मुख्यमंत्री ने ‘एक जिला, एक उत्पाद (ODOP)’ योजना की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि आज राज्य के पारंपरिक उत्पाद वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि ODOP योजना ने प्रदेश के निर्यात को 86,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है।

सीएम योगी ने युवाओं से लीक से हटकर सोचने और रोजगार देने वाले उद्यमी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ राज्य के युवाओं को रोजगार देने वाला बनाएगा। योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण दिया जा रहा है, जिसमें 10% मार्जिन मनी का लाभ भी राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर युवा’ विजन को जमीन पर उतारने का सशक्त माध्यम बन रही है। योगी ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अपील की कि वे अपने छात्रों को राज्य और केंद्र सरकार की उद्यमिता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक दें, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें और दूसरों को भी रोजगार दे सकें।

कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि योजना का शुभारंभ 24 जनवरी को हुआ था और अब तक 67 हजार से अधिक युवाओं को पांच-पांच लाख रुपये का ऋण दिया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य अगले दस वर्षों में 10 लाख युवाओं को ऋण प्रदान करने का है।

इस अवसर पर योजना के लाभार्थी पांच युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। एक्सपो में युवा उद्यमियों के लिए चार विशेष पैवेलियन भी लगाए गए हैं, जहां वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button