National

रातभर हाईवे पर पड़ी रही महिला की लाश, गाड़ियों ने रौंदा… सुबह मिले टुकड़े, बस हाथ में दिखा टैटू

कानपुर, 31 जुलाई 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एक महिला का शव पूरी रात हाईवे पर पड़ा रहा और लगातार गुजरते वाहनों से रौंदा जाता रहा। सुबह जब लोग उठे और सड़कों पर निकले तो सड़क पर खून और मांस के लोथड़े बिखरे देख दहल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को वहां सिर्फ एक हाथ सही सलामत मिला, जिसमें एक टैटू बना था—बस वही उसकी पहचान की एकमात्र कड़ी है।

घटना कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र की है, जहां बुधवार सुबह कुलगांव फ्लाईओवर से कुछ दूरी पर फतेहपुर-कानपुर लेन पर यह दर्दनाक दृश्य देखा गया। सड़क पर लगभग 200 मीटर तक मांस के लोथड़े फैले थे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि महिला का शव रात करीब 8 घंटे से ज्यादा वक्त तक सड़क पर पड़ा रहा और इस दौरान न जाने कितनी गाड़ियां उसे कुचलती चली गईं।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था। केवल एक हाथ ठीक हालत में था, जिसमें ‘PPRN’ लिखा हुआ टैटू और पीतल की एक चूड़ी दिखाई दी। घटनास्थल से एक हवाई चप्पल भी बरामद हुई है। शव के बचे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि यह केवल हादसा नहीं, बल्कि हत्या भी हो सकती है। मुमकिन है महिला की हत्या कहीं और कर शव को हाईवे पर फेंका गया हो ताकि रातभर वाहनों से कुचलकर उसकी पहचान मिट जाए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और पास के गांवों में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हादसा था या साजिशन हत्या। लेकिन इस हृदयविदारक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button