
गोरखपुर, 31 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के भटहट कस्बे में एक सड़क हादसे में कार सवार पांच दोस्त घायल हो गए। ये सभी घर से बिरियानी खाने निकले थे। रास्ते मे तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर ट्रॉली में घुस गई। हादसेके कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घायल दोस्तों में दो ने दम तोड़ दिया।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के धसकी टोला निवासी रामकेवल का बेटा अभय निषाद देर रात बारिश के दौरान अपने दोस्त तेतरिया टोला निवासी बजरंगी निषाद (23), सत्यम, संगम और विजय के साथ कार पर सवार होकर बिरयानी खाने के लिए भटहट की ओर जा रहे थे। ये सभी दोस्त भटहट के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर स्थित बड़हरिया टोला के पास पुल के पास पहुंचे थे कि उनकी कार ने बाइक सवार भैरवा निवासी होमगार्ड दयाराम को टक्कर मार दी।
हादसे में होमगार्ड को चोटें आईं जबकि कार का शीशा टूट गया। हादसे के बाद भागने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर इंडियन बैंक के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रॉली के पहिये निकल गए। एयर बैग भी खुला वहीं कार की पिछली सीट पर बैठे सत्यम की आंख फूट गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार का दरवाजा तोड़ सभी को बाहर निकाला। सभी घायलों को पुलिस भटहट सीएचसी ले गई। यहां चिकित्सकों ने अभय निषाद व बजरंगी को मृत घोषित कर दिया अन्य का इलाज चल रहा है।