
मयंक चावला
आगरा, 1 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने कहर बरपा दिया। गुरुवार की दोपहर 4 बजे से शाम 8 बजे तक रुक रुक कर हुई तेज बारिश से एक बार फिर सड़कें लबालब हो गईं। शास्त्रीपुरम व निचले इलाकों में घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दुकानों में रखा लाखों का सामान खराब हो गया।
सिकंदरा क्षेत्र की कालोनी शास्त्रीपुरम जर बारिश में भारी जलभराव का शिकार होती है। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। हर बार तेज बारिश से यहां सड़कें लबालब हो जाती हैं और पानी घरों में घुस जाता है। पिछले वर्ष शास्त्रीपुरम के निवासियों ने जलभराव से परेशान होकर तीन-चार दिन तक लगातार धरना-प्रदर्शन किया था। उस समय अधिकारियों ने जलनिकासी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन वह आश्वासन अभी तक पूरा नहीं हुआ।
बुधवार और गुरुवार को हुई तेज बारिश में कालोनी को फिर जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि सीवर का पानी खींचने वाले बिचपुरी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की मोटर में खराबी आ जाने के कारण प्लांट ने काम करना बंद कर दिया था। बारिश के कारण सबसे अधिक शाहगंज, रामनगर पुलिया, शंकरगढ़ पुलिया, पृथ्वीनाथ फाटक, पंचकुड्यां, अवधपुरी, मारुति स्टेट, मानस नगर, लोहा मंडी, बेलनगंज, मदिया कटरा, संजय प्लेस के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एमजी रोड पर भी जलभराव हो गया। वहीं बिजलीघर स्थित सुभाष बाजार ,शिवाजी मार्केट में कई दुकानों में पानी घुस गया जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।